जिलाधिकारी ने दी दंपति की महानता को शुभकामनाएं
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज,12जून।
भगवान सभी की परिवरिश करते हैं।आज जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, किशनगंज में आवासित बालक उज्जवल को पटना, बिहार के दम्पति अमित कुमार एवं श्रीमती ललिता सिंह को दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया अंतर्गत पूर्व पालन पोषण देखरेख हेतु सुपुर्द किया l बालक 07 मार्च 2025 को प्राप्त हुआ था । 03 माह (लगभग) में ही दत्तक ग्रहण पूर्व पालन पोषण का महान कार्य संपन्न हुआ l दत्तकग्राही पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं एवं माता एक अधिवक्ता हैं।

किशनगंज, बिहार -बच्चे को गोदी लेते दत्तक माता-पिता, डीएम किशनगंज श्री विशाल राज तथा अन्य विशिष्ट महानुभाव
दत्तकग्राही पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं एवं माता एक अधिवक्ता हैं। दोनों हैदराबाद में आवासित हैं …
दोनों हैदराबाद में आवासित हैं और पूर्व में एक बालिका को गोद ले रखा है।लिय वर्तमान में 10 वर्ष की है। वह बालिका आज अपने दादा दादी के साथ मौजूद थी।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल से वार्ता करते समय दत्तकग्राही माता-पिता को जिलाधिकारी ने बधाई दी और बच्चे के सुखद एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
डीएम श्री राज ने पूर्व से गोद ली हुई बालिका से भी वार्ता की और मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की। दत्तक ग्रहण योग्य होने के मात्र 15 दिन में ही यह प्रक्रिया पूर्ण करने पर जिलाधिकारी ने हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज, रविशंकर तिवारी, समन्वयक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, किशनगंज डिम्पल कुमारी एवं सरिता कुमारी, बाल कल्याण समिति सदस्य रचना सुदर्शन एवं उषा कुमारी तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे l























