= रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. इच्छित भारत और सचिव मिक्की साह ने नेत्र जांच शिविर को किया संबोधित
*वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज,07षरवरी।*
सड़क सुरक्षा माह के मौके पर
वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड परिसर में नेत्र जांच और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आज किया गया। ड्राइवरों ने जांच शिविर का लाभ उठाया। परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह मना रहा है। अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड परिसर में नेत्र जांच और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया:
15 जनवरी से 15 फरवरी तक सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज के नेत्र जांच शिविर में ड्राइवरों के नेत्र और स्वास्थ्य की जांच की गई है।
अध्यक्षीय संबोधन में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह माता गुजरी यूनिवर्सिटी किशनगंज के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने बताया :
परिवहन विभाग रेड क्रॉस सोसाइटी शिविर के सौजन्य से नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का आग्रह किया गया था। परिवहन विभाग के आग्रह के आलोक में आज के शिविर में बस ड्राइवरों की आंखों की जांच की की गई।
उन्होंने कहा:
शिविर का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देना था। आंख -स्वास्थ्य का सड़क सुरक्षा और स्वस्थ जीवन से सीधा संबंध है।
रेड क्रॉस के सचिव मिक्की शाह ने कहा:
सड़क सुरक्षा माह को लेकर मुफ्त में आंखों की जांच की जा रही है। जिन्हें जरूरत होगी उनको चश्मा भी दिया जाएगा। करीब 200 बस चालकों के नेत्र जांच करने का लक्ष्य रखा गया है।























