किशनगंज में पौधारोपण, प्लास्टिक उन्मूलन एवं मतदाता जनजागरूकता अभियान का एक साथ किया गया आयोजन
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज,05जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय परिसर, किशनगंज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी ने की, तथा उप विकास आयुक्त और उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वन प्रमंडल, अररिया के तत्वावधान में एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में पौधारोपण रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पदाधिकारियों एवं नवमतदाताओं ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान “एकल उपयोग प्लास्टिक (Single Use Plastic)” के उन्मूलन तथा प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या पर विशेष चर्चा की गई। लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इसके प्रयोग से बचने की अपील की गई।
जिला पदाधिकारी ने प्लास्टिक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई एवं जन-जागरूकता अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता जताई। उप विकास आयुक्त एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी ने भी पर्यावरण संरक्षण में जनसहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया।
निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित विशेष अभियान “एक वोट – एक पौधा” के अंतर्गत जिले के R K साहा महिला महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान में विशेष रूप से युवा, महिला एवं नए मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई एवं SVEEP कोषाग के नोडल पदाधिकारी रविशंकर तिवारी द्वारा फ़र्स्ट टाइम वॉटर को शपथ दिलाई गई ।

किशनगंज, बिहार -विश्व पर्यावरण दिवस पर मतदान धर्म धारण करने की शपथ लेते मतदाता -नजरिया न्यूज
जिला पदाधिकारी किशनगंज के निदेशानुसार एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के निर्देशन में जिले की सभी बाल विकास परियोजनाओं के पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल बनाने हेतु SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता, मतदान की महत्ता एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारी जैसे विषयों पर संवाद किया गया।
इसके अतिरिक्त, जिले के सभी आँगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली, पोस्टर निर्माण, वृक्षारोपण एवं गोष्ठियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त गतिविधियाँ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस के नेतृत्व में संचालित की गईं।
प्रमुख नारे एवं स्लोगन:
“हर वोट के साथ एक पौधा लगाओ”
“स्वस्थ लोकतंत्र, हरा पर्यावरण”
“मैं वोट दूँगा, मैं पेड़ लगाउँगा”
“Green Future, Strong Democracy”
जिला प्रशासन ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे एकल उपयोग प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार करें एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण तथा लोकतंत्र सशक्तिकरण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री रविशंकर तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, रेडक्रॉस के सचिव श्री मिक्की साह एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।























