नजरिया न्यूज़
धमदाहा /पुर्णिया । अस्पताल के भवन का निर्माण करने वाले एजेंसी का मुंशी ने ही अस्पताल से सामान चोरी किया था। घटना के 48 घंटे के अंदर धमदाहा थाना के अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी के नेतृत्व में अवर निरीक्षक प्रिया कुमारी, जितेंद्र कुमार यादव एवं थाना पुलिस बल ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड बिहारीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी ओम प्रकाश साह के पूत्र एंव निर्माण एजेंसी का मुंशी ऋतिक कुमार एवं चोरी में शामिल धमदाहा थाना क्षेत्र के सखुआ टोल गांव के भूमी मंडल के पूत्र फूलचंद मंडल को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस के समक्ष दोनों आरोपी ने न सिर्फ अपना अपराध कबूल कर लिया है बल्कि उनके द्वारा बताए गए निशान देही के आधार पर पुलिस ने फूलचंद मंडल के घर एवं बगल के मकई खेत से चोरी की गई सभी सामान को बरामद कर लिया है। दर्ज प्राथमिक की के आलोक में दोनों आरोपी को जेल में भेज दिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड रितिक कुमार ने पुलिस के समक्ष बताया कि विगत 2 फरवरी शुक्रवार को जब एजेंसी द्वारा अस्पताल को सामान हैंडोवर किया जा रहा था उसी समय नए सामान को देखकर उनके मन में लालच जागी और उन्होंने चोरी करने की योजना बनाई जिसमें फूलचंद मंडल के साथ मिलकर अस्पताल के पीछे के दरवाजे का ताला काटा तथा सारा सामान निकाल कर फरार हो गए एवं पिछले दरवाजे पर दूसरे ताला को लगा दिया। जबकि सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में पदस्थापित जीएनएम संदीप कुमार सेन के आवेदन पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जब आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो लोगों ने अस्पताल के भवन का निर्माण करने वाले एजेंसी के मुंशी का गतिवि
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...





















