नजरिया न्यूज़
धमदाहा /पुर्णिया ।
धमदाहा से स्थानांतरित अंचल अधिकारी रवि प्रसाद को बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में भावभीनी विदाई दी गई अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, डीसीएलआर विनय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष मिश्रा, प्रमुख केन्दुला देवी उप प्रमुख चंद्र किशोर मुखिया,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल, मोहम्मद सजाउल, बीडीओ प्रकाश कुमार, बीपीआरओ चंदन कुमार, राजस्व अधिकारी कमलकांत सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार, अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में साल एवं पुष्प कुछ देकर अंचल अधिकारी को भावभीनी विदाई दी गई
वहीं आंचल कर्मियों ने नव पदस्थापित अंचल अधिकारी कुमार रविन्द्र नाथ का स्वागत किया है। इस दौरान एसडीओ, एसडीपीओ बीपीआरओ, सहित तमाम अधिकारियों ने अपने उधर व्यक्त किया। विदाई समारोह में अंचल नाजिर अजय कुमार झा डाटा ऑपरेटर सुमित कुमार विशाल कुमार एवं सभी राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।























