30जून से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान पूरे जिले में
=कुशल युवा कार्यक्रम की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित, नामांकन बढ़ाने पर ज़ोर
जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए यातायात सुधार हेतु कड़े निर्देश
=बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 31मई।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत पूरे जिले में महा अभियान चलाकर बुनियादी संरचनात्मक सुविधा एवं सेवा का विस्तार किया जाएगा । जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि पूरे ज़िले में यह महाअभियान 15 जून से 30 जून तक संचालित होगी । उन्होंने बताया कि इस दौरान जनजातीय गांवों में जमीनी स्तर पर कैम्प लगाकर सेवा एवं सुविधा प्रदान किये जायेंगे । इस दौरान आधार कार्ड निर्माण,राशन कार्ड निर्माण, आयुष्मान कार्ड निर्माण, जाति आवासीय प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड,जनधन एकाउंट, सामाजिक सुरक्षा का लाभ, टीकाकरण इत्यादि सेवा से आच्छादित किया जाएगा । इस प्रकार के कैम्प में अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय लोगों , जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि ज़िले में 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जनजाति की आवादी 64224 है । ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है । ज़िले में PVTG एवं जनजातीय गांवों को चिह्नित किया गया है एवं सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय सीमा के अंदर प्रदान की जाने वाली सभी सेवा एवं सुविधा को सैचुरेट कर लिया जाएगा ।
*कुशल युवा कार्यक्रम की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित, नामांकन बढ़ाने पर ज़ोर*
किशनगंज, 30 मई। जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में कुशल युवा कार्यक्रम की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में श्रम अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कौशल प्रबंधक, तथा अधिकतर कुशल युवा केंद्रों के संचालक एवं समन्वयक उपस्थित रहे।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने कुशल युवा कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए विशेष रूप से लाभार्थियों के नामांकन में वृद्धि पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर प्रधानाध्यापकों एवं कुशल युवा केंद्र संचालकों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करें, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना से जोड़ा जा सके।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और युवाओं को तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से जिले के युवाओं को रोजगार योग्य दक्षताएं प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है, अतः इसका व्यापक लाभ सभी प्रखंडों तक पहुंचाना आवश्यक है।
जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए यातायात सुधार हेतु कड़े निर्देश
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में जिला परिवहन टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में जिले की परिवहन व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने एवं यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के जिलाधिकारी महोदय ने परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु ट्रॉली एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया।

विशाल राज, डीएम किशनगंज
शहर की पश्चिम पाली चौक के निकट ठाकुरगंज जाने वाली सड़क के किनारे ऑटो रिक्शा ई रिक्शा स्टैंड निर्माण कार्ड में तेजी लाने का निर्देश दिया गया
जिलाधिकारी महोदय ने फल चौक क्षेत्र में अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया एवं चौक-चौराहों पर जाम की समस्या को देखते हुए वाहनों एवं अन्य नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना (Heavy Fine) लगाने का निर्देश दिया गया
यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा से संबंधित लंबित चालानों के शीघ्र निपटारे का निर्देश दिया गया।
धरमगंज ब्रिज के नीचे अवैध एवं जर्जर वाहनों को जप्त करने का निर्देश दिया गया
ट्रैफिक सिग्नल लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिया गया।
यातायात व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए NHAI के साथ प्रत्येक सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (V.C) के माध्यम से बैठक करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज 1 एवं 2 के क्षेत्र अधीन पढ़ने वाले क्षतिग्रस्त सड़को का मरम्मती कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया
सड़क दुर्घटनाओं के मामलों को iRAD एवं eDAR पोर्टल पर दर्ज करने हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए।
अद्यतन स्थिति:
iRAD में दर्ज मामलों की संख्या: 284
eDAR में दर्ज मामलों की संख्या: 139
हिट एंड रन/नॉन हिट एंड रन मामलों की स्थिति:iRAD में प्रदर्शित कुल 93 मामलों में से
मुआवजा हेतु जीआईसी को भेजे गए मामले 52 आयोग्य मामले 33 योग्य मामले 8 है।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन, NHAI और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए समन्वय स्थापित कर सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।
*किशनगंज में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न*
आज दिनांक 30.05.2025 को जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय, किशनगंज स्थित सभागार में किया गया।
बैठक में श्रम अधीक्षक, किशनगंज द्वारा जिले में बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित गतिविधियों एवं अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों से चिन्हित किए गए बाल श्रमिकों के पुनर्वासन हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला पदाधिकारी महोदय ने बैठक में पदाधिकारियों की कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और सभी संबंधित विभागों को भविष्य में पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में बाल श्रमिकों के पुनर्वासन हेतु Cash Component के तहत पात्र बाल श्रमिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु श्रम अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं Non-Cash Component के अंतर्गत, संबंधित विभागों को बाल श्रमिकों के समुचित पुनर्वासन की दिशा में राज्य कार्य योजना 2016 के अनुरूप सम्बन्धित पदाधिकारियों त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।























