नजरिया न्यूज़
धमदाहा/पुर्णिया ।
अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के 6 केंद्रों पर चल रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा के सातवें दिन में दोनों पालियों से 46 छात्रा अनुपस्थित रही है। जिसमें पहली पाली में 9 एवं दूसरी पारी में 37 छात्र अनुपस्थित रही है। जिसमें में बीएनसी इंटर कॉलेज प्रथम पाली शून्य , द्वितीय पाली15, मध्य विद्यालय धमदाहा हरिजन प्रथम पाली तीन, द्वितीय पाली तीन, बीएससी डिग्री कॉलेज प्रथम पाली एक, द्वितीय पाली तीन, प्रोजेक्ट +2 कन्या उच्च विद्यालय प्रथम पाली में एक द्वितीय पाली में चार, उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकरौन मकतब प्रथम पाली एक, द्वितीय पाली 6 एवं उच्च विद्यालय धमदाहा प्रथम पाली तीन एवं द्वितीय पाली में 6 छात्र अनुपस्थिति रही है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर सुबह निर्धारित समय पर छात्रों को प्रवेश दिया गया है तो वहीं द्वितीय पाली में भी समय पर छात्रों को प्रवेश दिया गया है सभी छात्रों पर सदाचार मुक्त परीक्षा करने की सारी व्यवस्था की गई है सभी केंद्रों पर डंडा अधिकारी एवं पुलिस बल मुस्तैद देखे गए।





















