डीएम -एसपी में हुई वार्ता !
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 26मई।
जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारी के सिलसिले में District Intelligence Committee की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में हुई।बैठक का उद्देश्य निर्वाचन में व्यय अनुश्रवण को सुदृढ़ बनाना तथा व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र (ईएससी) एवं व्यय संवेदनशील पॉकेट्स (ईएसपी) की पहचान हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के आलोक में आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।
बैठक में निर्देशित किया गया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) द्वारा राज्य की विधान सभा अवधि समाप्ति के कम से कम 6 माह पूर्व प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर पिछले चुनावी इतिहास, निर्वाचन क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति एवं विकास के आधार पर ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान की जाए, जो व्यय की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील हैं।

किशनगंज, बिहार – विधानसभा चुनाव 2025 में अपव्यय पर अंकुश लगाने के लिए पदाधिकारियों को निदेशित करते डीएम और एसपी -नजरिया न्यूज
व्यय संवेदनशीलता के मानदंडों में शामिल हैं:1, नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातु एवं मुफ्त उपहारों की प्रवृत्ति।2, क्षेत्रवार विश्लेषण के आधार पर संवेदनशीलता।3,पिछले चुनावों में जब्ती और शिकायतों का इतिहास।4, अंतर्राज्यीय या अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगते क्षेत्र।5,ट्रेजरी चेस्ट में मुद्रा मांग में असामान्य वृद्धि।6,बैंकों में छोटे मूल्य के असामान्य डिजिटल लेन-देन। वहीं ईएसपी की पहचान व्यय, पर्यवेक्षक (ईओ), डीईओ और एसपी के संयुक्त परामर्श से की जाएगी, जिसमें जिला खुफिया समिति के इनपुट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पिछले चुनाव में अधिक शिकायत वाले पॉकेट्स को विशेष निगरानी में रखा जाएगा। मतदान के अंतिम तीन दिनों के दौरान ईएसपी क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वॉड (एफएस) एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की 24×7 तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की उपस्थिति भी रहेगी।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि चुनाव सम्पन्न होने तक प्रत्येक माह इस समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए, ताकि व्यय अनुश्रवण व्यवस्था को प्रभावी एवं पारदर्शी बनाया जा सके।
बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य वरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे।























