जिलाधिकारी विशाल राज ने किया शिविर का निरीक्षण, कहा…
आयुष्मान गोल्डन कार्ड अभियान की नई गति ने प्रदान किया सभी को अवसर
स्वास्थ्य सुरक्षा अब हर घर की दहलीज़ पर लेकर आया है मुफ्त इलाज, स्वस्थ जीवन”
बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता नजरिया न्यूज, किशनगंज, 25 मई।
जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के महाअभियान चलाया जा रहा है। 24 मई को 1,568 पात्र लाभार्थियों का गोल्डन ई-कार्ड बनाया गया। 70 वर्ष से अधिक उम्र के 50 वरिष्ठ नागरिकों को ‘वय वंदना कार्ड की सहूलियत दी गई। निःशुल्क इलाज कार्डधारी को मिल सकेगा। अभियान की गहन निगरानी जारी है। रविवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने पोठिया एवं किशनगंज प्रखंड के शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की, लाभुकों से फीडबैक लिया और व्यवस्था को और भी सुलभ व प्रभावी बनाने के निर्देश दिया।
डीएम श्री राज ने कहा:स्वास्थ्य सुरक्षा का महाअभियान जन- जन तक पहुंचे। हमारा लक्ष्य केवल कार्ड बनाना नहीं, बल्कि हर पात्र व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचाना है। यह अभियान गरीबों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक साबित होगा । हर पंचायत, हर घर तक हम आयुष्मान कार्ड सुविधा लेकर पहुंचेंगे।”
उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि लाभुकों की पहचान और कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए, ताकि 26 से 28 मई के मुख्य शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ा जा सके।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जा रही है।‘वय वंदना कार्ड’ बनकर तैयार है।70 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को 24 मई को बनाए गए 50 ऐसे कार्ड न केवल बुजुर्गों की सुविधा को प्रमाणित करते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि प्रशासन इस वर्ग की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को गंभीरता से ले रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया, “यह कार्ड बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है। इससे वे किसी भी समय सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज पा सकते हैं।”
किशनगंज, बिहार – आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का निरीक्षण करते डीएम श्री विशाल राज-नजरिया न्यूज
अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग, जीविका, आईटी सेल, सीएससी, आशा, आंगनबाड़ी और पंचायत सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की गई है।
शिविरों में ऑपरेटर, प्रचार -प्रसार, अभ्यर्थियों की सहायता आदि सहित सभी बिंदुओं पर समन्वित कार्रवाई शिविर में देखने को मिल रही है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार शर्मा ने कहा, “हम लगातार पंचायत स्तर पर शिविरों की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि 100% पात्र लाभुकों को योजना से जोड़ा जाए।”
माता गुजरी मेडिकल कॉलेज और सूचीबद्ध निजी अस्पताल:
अब तक जिले में 5.5 लाख से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं और 24,000 से अधिक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज प्राप्त कर चुके हैं। माता गुजरी मेडिकल कॉलेज सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सूचीबद्ध निजी अस्पताल इस योजना में भागीदारी निभा रहे हैं।
ई-रिक्शा जागरूकता रथ, माइकिंग, घर-घर जाकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लाभुकों की पहचान, एवं विशेष सार्वजनिक स्थलों पर काउंटर – यह सब मिलकर इस अभियान को एक जनांदोलन का रूप दे रहे हैं।
डीएम श्री विशाल राज ने जिलेवासियों से अपील की:
“यह कार्ड केवल एक प्लास्टिक का टुकड़ा नहीं, यह हर व्यक्ति के जीवन और स्वास्थ्य का अधिकार है। 26 से 28 मई तक आयोजित हो रहे शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और अपना गोल्डन ई-कार्ड अवश्य बनवाएं। किशनगंज जिले में स्वास्थ्य की सुरक्षा अब कागजों तक सीमित नहीं, ज़मीनी स्तर पर साकार हो रही है।
फिलहाल, जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयुष्मान कार्ड सुविधा अभियान प्रशासनिक इच्छाशक्ति, विभागीय समन्वय जनभागीदारी प्राप्त करने में सफल होते दिख रहा है।























