नजरिया न्यूज। भरगामा।
भरगामा प्रखंड क्षेत्र मे पिछले तीन दिनो से बिजली रानी की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान है। वहीं इस बीच बुथवार अहले सुबह से जो गायब हुई इसके बाद देर सध्या करीब छह बजे बिजली का लोगो को दर्शन नही हुआ। इस दौरान करीब 15 घंटे तक बिजली आपूर्ति भरगामा प्रखंड क्षेत्र मे ठप्प रहने से लोग खासे परेशान रहे। मोबाईल धारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। बताया जाता है कि अधिकांश लोगों का न केवल मोवाईल डिस्चार्ज हो गया बल्कि इन्भर्टटर भी जवाब दे दिया । मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से बिजली की अनियमितता से लोग परेशान थे ।
इस बीच बुधवार को अहले सुबह अचानक पावर कट हो गया। उपभोक्ताओ ने सोचा सुबह तेज हवा की वजह से पावर कट हो गया होगा। परंतु पूरे दिन बिजली गुल रही । वही दिन भर उपभोक्ता बिजली के लिए प्रतिक्षारत रहा। लगभग 15 घंटे बाद भी लगभग छह बजे संध्या तक बिजली सुविधा बहाल नहीं हुई। इस संबंध मे पावर हाउस के जेई अनुराग कुमार ने बताया 33 हजार लाईन मे फाल्ट आ जाने की वजह से उपर से ही भरगामा मे बिजली सप्लाई बंद हो गया । उन्होंने बताया देर संध्या तक बिजली सुविधा बहाल कर दी जाएगी।























