70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना आयुष्मान वय वंदना कार्ड से जोड़ा जाएगा: डीएम
बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता नजरिया न्यूज, 23मई।
जिलाधिकारी किशनगंज विशाल राज की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत करने हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि जिले में 26, 27 एवं 28 मई 2025 को विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान में 1.2 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि राशन कार्डधारी सभी परिवारों के सदस्यों को योजना से आच्छादित करना है। साथ ही, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना आयुष्मान वय वंदना कार्ड से जोड़ा जाएगा।
उक्त योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा निबंधित अस्पतालों में प्रदान की जाएगी।

किशनगंज, बिहार -70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना आयुष्मान वय वंदना कार्ड से जोड़ा जाएगा: डीएम
प्रमुख बिंदु –
पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर अभियान संचालित किया जाएगा।
कार्ड निर्माण हेतु CSC-VLEs, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, विकास मित्र, टोला सेवक, रोजगार सेवक आदि की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
वरिष्ठ नागरिकों हेतु पंचायत सरकार भवन, प्रखंड/अनुमंडल कार्यालयों एवं अन्य स्थानों पर विशेष काउंटर लगाए जाएंगे।
Beneficiary Login के माध्यम से लाभार्थी स्वयं भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे।
सभी संबंधित विभागों को सहयोग एवं समन्वय हेतु दायित्व प्रदान किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने प्रचार-प्रसार के लिए विविध माध्यमों के उपयोग, जैसे माइकिंग, बैनर, पोस्टर, रैली आदि के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
अंत में जिलाधिकारी ने अपील की है कि सभी अधिकारी/कर्मी पूर्ण निष्ठा व जिम्मेदारी से इस महाअभियान को सफल बनाएं ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे।























