मनरेगा-चिल्ड्रन पार्क तथा खेल मैदान का ग्रामीण विकास मंत्री ने किया उद्घाटन
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 23मई।
दौला पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित चिल्ड्रन पार्क तथा खेल मैदान का भव्य उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के करकमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में श्री श्रवण ने कहा कि दौला पंचायत में जिस स्तर का चिल्ड्रन पार्क और खेल मैदान बनाया गया है, वैसा निर्माण कार्य तो शहरों में भी देखने को नहीं मिलता। यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल है। चिल्ड्रन पार्क में झूले, स्लाइड, बैठने हेतु चबूतरे, वृक्षारोपण एवं फूलों की सजावट के साथ बच्चों के मनोरंजन व विकास की पूरी व्यवस्था की गई है।
मंत्री महोदय ने कहा कि बिहार सरकार के प्रयास से राज्य भर में 6800 से अधिक खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है, जो देश में एक ऐतिहासिक कदम है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अपार प्रतिभा है, चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का। ऐसे खेल मैदानों के माध्यम से गांव के बच्चे जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

ग्राम पंचायत दौला, किशनगंज, बिहार-पार्क में झूले, स्लाइड, चबूतरे, पौधरोपण एवं फूलों की सजावट के साथ बच्चों के मनोरंजन व विकास की पूरी व्यवस्था की गई है…
ऐसी व्यवस्था तो तो शहर में भी देखने को नहीं मिलती: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्री कुमार ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया और कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक अत्यंत सराहनीय निर्णय है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में यह संभव हो सका।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री महोदय ने बताया कि किशनगंज जिला में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जीविका, लोहिया स्वच्छता अभियान आदि में सराहनीय कार्य हो रहा है एवं राज्य स्तर पर इस जिले की रैंकिंग अच्छी है। उन्होंने यह भी बताया कि जीविका द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला, जहाँ महिलाओं में आत्मविश्वास और उत्साह देखते ही बनता था।यह कार्यक्रम ग्रामीण सशक्तिकरण और समावेशी विकास की दिशा में एक अहम कदम है।























