सरकारी योजनाओं के सहयोग से 18,687 महिलाओं ने लिखी लखपति दीदी की कहानी
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज,23 मई।
जिला परिषद के मेची सभागार में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले में संचालित विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के तहत कुल 18487 लक्ष्यों में से 18417 आवास पूर्ण हो चुके हैं। अपूर्ण आवासों की संख्या 70 है। जिन लाभार्थियों को भुगतान लंबित है, उन्हें शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए गए।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 18,548 को प्रथम किस्त, 14,523 को द्वितीय किस्त एवं 4458 को तृतीय किस्त का लाभ प्रदान किया गया है।
मंत्री श्री श्रवण ने जल्द से जल्द सभी लाभुकों को प्रथम किस्त तथा द्वितीय किस्त देते हुए आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा योजना :- जिन लोगों ने रोजगार हेतु आवेदन दिया है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर कार्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंडों में मनरेगा कार्यों की समीक्षा तथा लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
खेल मैदान निर्माण कार्य:- जिले की 125 पंचायतों में से 95 पंचायतें खेल मैदान से आच्छादित हैं। कुल 116 चिन्हित खेल मैदान में से 65 खेल मैदान का कार्य पूर्ण कर दिया गया है शेष खेल मैदान का कार्य प्रगति पर हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण:- सातों प्रखंडों में कुल 38 लक्ष्यों में से 24 योजनाओं को सत्यापन व एनओसी प्राप्त है, जिनमें से 20 पर कार्य प्रारंभ हो चुका है।

किशनगंज -ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार श्रवण कुमार ने की विकास कार्यों की समीक्षा-नजरिया न्यूज
WPU कार्य:- 125 पंचायतों में से 120 में कार्य पूर्ण है, शेष पर कार्य प्रगति पर है।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (फेज-2):-
1. निजी शौचालय निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य: 39,429
प्रगति में कार्य: 38,212
2. निजी शौचालय का जियो टैगिंग
कुल लक्ष्य: 38,212
प्रगति में कार्य: 38,160
3. इंसेंटिव पेमेंट (प्रोत्साहन राशि भुगतान)
कुल लक्ष्य: 38,160
प्रगति में भुगतान: 32,773
4. WPU (Waste Processing Unit) निर्माण
निर्धारित लक्ष्य: 125
प्रगति में कार्य: 120
5. WPU (निर्माणाधीन)
निर्धारित लक्ष्य: 5
प्रगति में कार्य: 2
6. तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Liquid Waste Management)
निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
7. सामुदायिक शौचालय (Community Toilets)
निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
8. खुले में शौच से मुक्ति (ODF – Open Defecation Free)
विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य: 699
प्रगति में कार्य: 674 है।
मंत्री श्री कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को भुगतान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
शौचालय निर्माण:- हर घर में शौचालय निर्माण सुनिश्चित करने तथा सत्यापन उपरांत ही भुगतान की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
मंत्री श्री कुमार द्वारा जीविका की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि:- अब तक 19,090 स्वयं सहायता समूह गठित, जिनमें से 18,632 का बैंक खाता खुल चुका है, और 18,573 को बैंक ऋण प्राप्त हुआ है।
किशनगंज में 18,687 लखपति दीदी सक्रिय हैं।
बिहार सरकार के मंत्री श्री श्रवण ने डीपीएम जीविका को निर्देशित किया कि समूहों की आयवृद्धि हेतु रणनीति बनाई जाए तथा जिलाधिकारी व विकास आयुक्त से समन्वय कर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाए।
मंत्री श्री कुमार ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समयबद्धता और जनहित सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।























