संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
इस दौरान पुलिस ने 72 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम तनवीर पिता का नाम मोहम्मद हसबुल गिरफ्तारी का स्थान मछली पट्टी, प्रखंड मुख्यालय स्थित नेपाली रेशम लीची शराब 72 बोतल मछली दुकान के फोम के डब्बे से 15 बोतल और दुकान के पीछे गड्ढे से 57 बोतल पुलिस अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार के शिकायत पर तनवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया।तनवीर को आवश्यक कार्रवाई के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी वहीं पुलिस अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मछली दुकान में शराब बेची जा रही है। उसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।