जिलाध्यक्ष ने संगठन विस्तार को सर्वस्पर्शी बनाने के दिए टिप्स:
तीन विधानसभाओं में 10 मण्डलों की बैठकें हुई आयोजित :
संदीप सिंह, नजरिया न्यूज संवाददाता कादीपुर,12मई ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने रविवार को कादीपुर,सदर एवं इसौली विधानसभा के विभिन्न 10 मण्डलों की बैठके कर संगठन विस्तार व 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कादीपुर विधानसभा के दोस्तपुर,करौंदीकला, राहुलनगर और सदर विधानसभा के सेमरी, जयसिंहपुर व मोतिगरपुर तथा इसौली विधानसभा के कुड़वार धम्मौर, बल्दीराय व पीपरगांव मण्डल की अलग- अलग बैठकों में कार्यकर्ताओं को सशक्त सक्रिय व सर्वस्पर्शी मण्डल विस्तार के संबंध में अहम टिप्स दिए।उन्होंने कहा 2027 के विधानसभा चुनावों में हैट्रिक लगाने के लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में कोई कोर- कसर न छोड़ें।

सुलतानपुर- भाजपा की बैठक की एक झलक -नजरिया न्यूज
इससे पहले जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने बैठक में कहा:
भाजपा को अगामी चुनाव में भी जीत का परचम फहराना है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा व सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न बैठकों में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,संदीप सिंह,मनोज मौर्या, प्रदीप शुक्ला,विवेक सिंह, अवधेश सिंह, सभाजीत पाण्डेय, प्रदीप मालवीय, विक्की वर्मा, विजय लक्ष्मी शुक्ला,विनय प्रजापति, रोहित पाण्डेय, रामजीत पाल, राम जतन यादव, विशाल जायसवाल, अवधेश शर्मा आदि मौजूद रहे।पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने नजरिया न्यूज को बताया कि भाजपा की जननीति की जानकारी घर-घर तक पहुंचाई जाएगी।























