नज़रिया न्यूज़ अररिया। मंटू राय। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और नप प्रशासन के संयुक्त नेतृत्व में किया। बुधवार को शहर के चांदनी चौक से वर्मा सेल तक सख्ती के साथ अतिक्रमण मुक्त किया।डीटीओ मनोज कुमार, नगर परिषद के ईओ भवेश कुमार और नगर थाना पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। इसके बावजूद सड़क पर ताम झाम लगाने वाले कई दर्जन फुटकर दुकानदारों के सामग्री को नगर परिषद के कर्मियों ने पुलिस की मदद से जब्त कर नगर परिषद कार्यालय ले गए।
इस दौरान शहर के सड़कों पर लगने वाले फुटकर दुकानदारों
के बीच हड़कंप मच गया। वहीं सदर एसडीओ नवनील
कुमार ने बताया कि यह अस्थाई अतिक्रमण शहर की चांदनी
चौक से वर्मा सेल तक चलाया जा रहा है। जो भी फुटकर
दुकानदार सड़क के साइड में दुकान लगा रहे हैं, उनसे
ट्रैफिक व्यवस्था उत्पन्न हो जाती है। वैसे दुकानदारों को
चिन्हित कर अतिक्रमण कराया जा रहा है।इसके बाद शहर के हटिया रोड और ठाकुरबाड़ी रोड में भी अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित शहरी क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण कर लेने से पैदल चलना भी दूर्लभ हो गया है। नासूर बन चुके अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नप प्रशासन का एक बार फिर से डंडा चला है। साथ ही सड़क पर अवैध तरीके से खड़ी करने वाले ई-रिक्शा वाहन चालकों को भी हिदायत दी गई है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर परिषद के आनंद किशोर ठाकुर, तबारक हुसैन, नौशाद अली, जितेंद्र ठाकुर, आजम कमर, संजय कुमार दास, संजय कुमार पासवान, मुबारक हुसैन आदि मौजूद रहे।























