=इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति रही
अरुण सिंह, नजरिया न्यूज संवाददाता लखनऊ, 11मई।
अराजकता का दमन वाले समस्त साधनों में मैं दंड हूं।जो विजय के आंकक्षी है, उनकी मैं नीति हूं। बुद्धिमानों में मैं ज्ञान हूं। रहस्यों में मैं मौन हूं। भगवान श्रीकृष्ण के इस उवाच पर तटस्थ भाव से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं। यह बात आरएसएस के वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता प्रदीप सिंह टाइगर ने कही।
वे अपने सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील स्थित करनवाल में नजरिया न्यूज से उत्तरप्रदेश सरकार की विकास योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या में संत रविदास के मंदिर की चर्चा की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम की भी चर्चा की।























