किसी भी प्रकार की लापरवाही या असावधानी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है, निर्देशों को गंभीरता से लिया जाए
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 09मई
टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज एवं दिघलबैंक प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित प्रखंडों के मुखियाओं के साथ संपन्न हुई।
बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों की सतर्कता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी मुखियाओं को निर्देशित किया गया कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या घुसपैठ की जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
मुखियाओं से अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें, सतर्क रहें तथा प्रशासन द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहें ताकि सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके।
प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाई जा रही है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या असावधानी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है, जिसे गंभीरता से लिया जाएगा।





















