बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता, किशनगंज, 07मई।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आज डीआरडीए भवन स्थित कनकई सभागार में सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में ‘आपदा मित्र’ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित स्वयंसेवकों एवं प्रशिक्षकों की सहभागिता रही।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी आपदा मित्रों से उनका परिचय, नाम एवं संबंधित जानकारियाँ प्राप्त कीं और उन्हें आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा प्रबंधन में कोई भी कार्य केवल योजनाबद्ध नहीं होता, बल्कि कभी-कभी तात्कालिक प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल का आयोजन सबसे पहले किशनगंज शहर क्षेत्र में किया जाएगा। तत्पश्चात आगे आने वाले दिनों में किशनगंज जिले के सभी गांवो में किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल के तहत आज शाम 7:00 बजे सायरन बजाया जाएगा, जिसके पश्चात ब्लैकआउट की प्रक्रिया लागू की जाएगी। यह अभ्यास हवाई हमले जैसी संभावित आपदा की स्थिति से निपटने हेतु जागरूकता और तैयारी को परखने का प्रयास है।

सभी आपदा मित्रों से किशनगंज डीएम ने परिचय, नाम एवं संबंधित जानकारियां प्राप्त कीं-रिपोर्ताज
डीएम श्री विशाल राज ने ‘एयर स्ट्राइक’ की स्थिति में अपनाई जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी और ब्लैकआउट के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि ब्लैकआउट होने पर हवाई हमले का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
आपदा मित्रों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित यूनिफॉर्म में फील्ड में सक्रिय रहें ताकि आमजन को उनकी पहचान हो सके और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही उन्हें अपने कार्यक्षेत्र का निर्धारण कर वीडियो बनाकर प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।
डीएम ने सभी आपदा मित्रों को टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने और नागरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है जब हम नागरिकों को आपदा के प्रति सजग बना सकते हैं और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
बैठक में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा-सह-वरीय उप समाहर्ता रोशन राज एवं अन्य प्रखंड के आपदा मित्र शामिल थे।























