समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत में एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बताया जाता है कि जलावन की लकड़ी लाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। लड़ाई के बाद पति पड़ोसी के घर आईपीएल मैच देखने चला गया। इस दौरान महिला ने अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान मालपुर पंचायत वार्ड 2 पुरवारी पट्टी टरसपुर निवासी मोहम्मद रिजवान की पत्नी इशरत खातून (40) के रूप में की गई।
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बीते शनिवार को जलावन को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। उसके पति मोहम्मद रिजवान उस दिन काम पर नहीं गए थे। देर शाम को वह पड़ोसी के घर क्रिकेट मैच देखने चले गए। रात करीब 10 बजे मैच खत्म होने के बाद जब घर लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर उनके बेटे मोहम्मद फैजान ने दरवाजा खोला। तो देखा कि अंदर इशरत ने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी।साथ ही पड़ोसियों ने बताया कि मृतका इशरत शांत स्वभाव की महिला थी,उनकी पाचं बच्चे हैं। इधर कई दिनों से तनाव में रह रही थी।
वंही ग्रामीणों ने घटना की सुचना थाने की पुलिस को दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया ।
वंही मृतका के बेटे मोहम्मद फैजान ने बताया कि पापा देर रात को आये तो दरवाजा खोले और जब वे रूम में गए तो देखे कि मम्मी ने फांसी लगा ली थी।
मम्मी ने कल दोपहर में पापा को खाना बनाने के लिए जलावन की लकड़ी लाने के लिए कहा था। पापा बोले कि अभी पैसे नहीं है, इस पर मम्मी गुस्सा हो गई थी।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मामला आत्महत्या का मामला लगता है। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह को लेकर आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























