=मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन, जिलाधिकारी को दिया गया लक्ष्य
त्वरित टिप्पणी: हर व्यक्ति को पुरुषार्थ करने के लिए सुनिश्चित करना चाहिए हम अपना लक्ष्य
अरुण सिंह, संवाददाता नजरिया न्यूज लखनऊ, 02मई
उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में कई रणनीतिक और ठोस कदम उठाए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री की पहल पर सभी जनपदों में जिला ओटीडी अर्थात (वन ट्रिलियन डॉलर सेल के गठन का महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिया है।
यह सेल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करेगा, जिसमें जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सह-संयोजक होंगे। जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, खनन अधिकारी, डीएफओ, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, उप श्रमायुक्त, संयुक्त आयुक्त अधिशासी अभियंता (विद्युत् वितरण/पारेषण/लोक निर्माण विभाग) परियोजना अधिकारी-नेडा, पर्यटन अधिकारी आदि इसके सदस्य होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा आवश्यकता अनुसार प्रतिष्ठित शिक्षाविदों अथवा उद्योगपतियों को भी समिति में सम्मिलित किया जा सकेगा।
इस सेल का उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था के लक्ष्यों के अनुरूप जनपद स्तरीय प्रयासों की नियमित समीक्षा और जिला स्तरीय योगदान में तेजी लाना है। इनका मुख्य कार्य कृषि फसलों/औद्यानिक फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता की समीक्षा, दुग्ध उत्पादन एवं उत्पादकता तथा दुग्ध प्रोसेसिंग की समीक्षा, उद्योगों के लिए भूमि आवंटन और स्वीकृति की स्थिति की समीक्षा, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं उनके कार्यशील होने तथा सम्बंधित इकाइयों का सुसंगत अधिनियमों में पंजीकरण की समीक्षा, राजमार्गों, विद्युत ग्रिड, लॉजिस्टिक्स हब, विशेष निवेश जोन/टाउनशिप/ औद्योगिक क्षेत्र/प्लेज पार्क आदि अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की नियमित समीक्षा तथा उनके निर्माण को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराना, औद्योगिक विद्युत् उपभोग की नियमित समीक्षा सौर ऊर्जा की प्रगति की समीक्षा करना है।
इसी प्रकार इस सेल का उद्देश्य जनपद से सॉफ्टवेयर निर्यात विशेषकर एसटीपीआई से निर्यात की नियमित समीक्षा, आईटी यूनिट्स की एसटीपीआई में पंजीकरण की समीक्षा, नए स्थापित होटल, रेस्टोरेंट तथा बेड की उपलब्धता की समीक्षा, वाणिज्यक वाहनों के पंजीकरण की समीक्षा, पीपीपी मोड पर निर्माणाधीन बस अड्डे के निर्माण की समीक्षा, कौशल विकास, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उद्योगों से समन्वय कर उनकी आवश्यकता के अनुरूप कौशल को चिन्हित करना तथा तदनुसार कौशल प्रदान किये जाने की व्यवस्था की समीक्षा, जनपद में आये घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या एवं पर्यटक स्थल पर विकसित किये जा रहे वे साइड एमेनिटीज के प्रगति की समीक्षा, जनपद के पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कुल बिक्री की समीक्षा, जिला घरेलू उत्पाद अनुमान तैयार किये जाने में उपयोग में लाये गए संकेतांको की प्रगति की समीक्षा तथा जिला अर्थव्यवस्था रिपोर्ट तैयार किये जाने की समीक्षा करनी है।
ये जिला ओटीडी सेल प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में जनपद स्तर से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
त्वरित टिप्पणी:
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर व्यक्ति यह संकल्प ले कि वे अपने परिवार के हर सदस्य की आय बढ़ाने के विषय में पुरुषार्थ करेंगे। सोच में दृढ़ता और संकल्प लाएंगे।
उन्होंने कहा: उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्पादन और विपणन और कौशल का अहम रोल होगा। मोदीकेयर इंडिया के चेयरमैन समीर मोदी ने प्रत्येक मोदीकेरियन को आर्थिक आजादी प्राप्त करने का अभियान चलाने का टास्क दिया है। उत्तर प्रदेश का हर व्यक्ति सोच ले कि उसकी आय उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय1.10लाख रुपये होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद प्रेरणादाई वन ट्रिलियन इकोनॉमी उत्तर प्रदेश की होगी, इसका लाभ हर व्यक्ति को मिलने लगेगा।





















