=अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की
=दबंग कर चुके हैं मुख्य पीड़ित की हत्या
=बांस की कोठ लगाकर पीड़ित की भूमि पर पहले किया गया कब्जा
= स्थाई निर्माण का विरोध करने पर हत्या क दी गई
उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासन
मनोज सिंह, संवाददाता नजरिया न्यूज, सुरापुर, जौनपुर, 02मई।
उत्तर प्रदेश अंतर्गत जौनपुर जिले के शाहगंज उपजिलाधिकारी को क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों ने पीड़ित पत्रकार की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों ने ज्ञापन में पत्रकार धर्मेंद्र कुमार बिंद, निवासी भटपुरा, थाना खुटहन, तहसील शाहगंज के घर में विपक्षी के बांस की खूंटी से निकली डाली पूरे मकान में घुस गई है जिससे पीड़ित को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं,दूसरी ओर दीवार से सटकर विपक्षी राममिलन ,श्याम कन्हैया पुत्रगण जोखई व राम सिधार ,अखिलेश पुत्रगण राजपति ने जबरन मड़हा रख लिया है जिसको लेकर पीड़ित पत्रकार ने क्रांतिकार पत्रकार परिषद के साथ मिलकर परगना अधिकारी से न्याय की गुहार लगाइ है।
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उनके विपक्षी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो आय दिन वाद विवाद करने की फिराक में रहते हैं ।पीड़ित पत्रकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षियों ने उनके पिता की फावड़ा से वार करके हत्या कर दी थी

शाहगंज, जौनपुर – कहानी मुख्य पीड़ित की हत्या की, ग्राम भटपुरा, थाना खुटहन में अवैध कब्जे की दास्तान से अवगत हुए एसडीएम
जिसमें वह सभी लोग आरोपित हैं और इस समय जमानत पर बाहर हैं। उपरोक्त सभी प्रकरण को ज्ञापन के जरिए से पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी शाहगंज को अवगत कराया और मांग किया कि हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व थाना अध्यक्ष खुटहन से मामले का निस्तारण जल्द से जल्द करा जाए।
उल्लेखनीय है कि उपजिलाधिकारी महोदय ने तत्काल मामले को निस्तारण के लिए निर्देशित किया है।
ज्ञापन सौंपते समय जिला सह प्रभारी राजीव रतन श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव ,सुभाष चंद्र यादव विधिक सलाहकार वाराणसी मंडल, अजय बहादुर जिला उपाध्यक्ष, मनोज सिंह सूरापुर संगठन मंत्री ,अरुण कुमार यादव तहसील अध्यक्ष ,रिंकू उपाध्याय तहसील उपाध्यक्ष ,मोहम्मद आसिफ तहसील उपाध्यक्ष, सैयद सज्जाद आसिफ तहसील उपाध्यक्ष, नसरुद्दीन जिला संगठन मंत्री ,मनोज सिंह तहसील सचिव ,संदीप सोनी ब्लॉक उपाध्यक्ष ,धर्मेंद्र बिन्द ब्लाक महासचिव ,मोहम्मद ताज तहसील सचिव ,उमेश यादव ब्लॉक सचिव आदि लोग मौजूद रहे























