देश के नये इतिहास के निर्माण में अपना नाम दर्ज़ कराएं: पूर्व मुख्यमंत्री
अरुण सिंह, संवाददाता नजरिया न्यूज लखनऊ, 28अप्रैल।
सपनों को सच करने के लिए, अपना-अपना कर्तव्य निभाएं और देश के नये इतिहास के निर्माण में अपना नाम दर्ज़ कराएं। यह आह्वान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया है। श्री अखिलेश ने आज कहा:
लोहिया जी लोकतंत्र में विश्वास करते थे और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करना आवश्यक समझते थे। ‘लोहिया वाहिनी’ याद रखे ये तभी संभव है जब लोकतंत्र का आधार मतलब जब तक ‘संविधान’ सुरक्षित है। मनवादी इसे ख़त्म करना चाहते हैं। दरअसल वो पीडीए के आरक्षण और पीडीए समाज के संरक्षण को ख़त्म करना चाहते हैं।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश -लोहिया जी लोकतंत्र में विश्वास करते थे और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करना आवश्यक समझते थे: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा:
मैंने कई मौकों पर कहा है आज फिर कह रहा हूँ, संविधान ही ढाल है, संविधान ही संजीवनी है। हर घर तक ये संदेश पहुंचाने की ज़िम्मेदारी आपकी है, आप ही पीडीए प्रहरी भी हैं और आप ही पीडीए के संदेश दूत भी। संविधान ख़तरे में है और हम सबका मान-सम्मान भी, ये बात सबको बतानी-समझानी होगी। और ये भी कि देश संविधान से चलेगा, मनविधान से नहीं।
‘संपर्क, संवाद, सहायता’ ही आपकी अपनी सरकार लाने का सबसे बड़ा सूत्र है, न तो ये बात आप भूलें, न किसी भी पीडीए को भूलने दें। इसके लिए जब, जहाँ, जितनी बार भी ये बात दोहरानी पड़े आप सब दोहराएं और ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए, सुनहरे भविष्य के लिए, लोहिया जी के सपनों को सच करने के लिए, अपना-अपना कर्तव्य निभाएं और देश के नये इतिहास के निर्माण में अपना नाम दर्ज़ कराएं।























