=रात्रि में भी गौराबादशाहपुर बस स्टेशन तक बसों का ठप है परिचालन
डॉ. जयसिंहपुर राजपूत नजरिया न्यूज संवाददाता गौराबादशाहपुर, ।
उतर प्रदेश सरकार और रोडवेज बस के अधिकारियों में संवाद ठप होने से गौराबादशाहपुर शहर के बस यात्रियों को हो भारी कठिनाई हो रही है। रात के समय में भी उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें गौराबादशाहपुर शहर में स्थित बस स्टेशन पर नहीं जा रहीं हैं।यह जानकारी उतर प्रदेश परिवहन निगम के उच्च पदाधिकारियों को देने के बावजूद स्थिति जस की तस है। सूत्रों ने बताया: उतर प्रदेश परिवहन निगम के जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और अंबेडकरनगर के आरएएम उतर प्रदेश शासन से बातचीत करके रात के समय बस स्टेशन पर बसों के ठहराव की अनुमति ले सकते हैं।
गौरतलब है कि दिनांक- 5 /2 /2024 को रात्रि के समय प्रयागराज डिपो की बस मछलीशहर से आजमगढ़ के लिए जा रही थी। गौरा बादशाहपुर निवासी बल्ली मोदनवाल उस बस से यात्रा कर रहे थे। गौराबादशाहपुर का टिकट की मांग। बस कंडक्टर ने कहा :
मैं गौराबादशाहपुर बाईपास से जाऊंगा।उन्होंने कहा भाई वहां पहुंचने में काफी रात्रि हो जाएगी। बाईपास पर हमारे साथ घटना घट सकती है। मैं रात्रि में कहां जाऊंगा।इसलिए आप कस्बे से होकर चलिए। कस्बे में बस स्टॉप भी बना हुआ है। कस्बे में स्थित बस बस स्टेंशन पर जाने से बस कंडक्टर इनकार कर दिया ।
फिर उन्होंने ड्राइवर से बात की। ड्राइवर बोला सौ रूपए दो। फिर हम तुम्हें मार्केट में छोड़ देंगे।इसके बाद उन्होंने अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष को फोन किया। उन्होंने कंडक्टर से बात की।काफी बहस करने के बाद फिर वह कस्बे से आने को तैयार हुए।
दूसरे दिन सुबह इसकी शिकायत आरएम प्रयागराज से की गई। दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही बस कंडक्टर पर नहीं की गई है।
बताते चलें कि यह समस्या लगभग दो साल पहले नहीं थी। तमाम कंप्लेंन के बावजूद डिपो के जो भी आर एम ,एआर एम एवं डिपो इंचार्ज हैं, वे राज्य सरकार से कसबा में स्थित बस स्टेशन होकर बस संचालन की अनुमति लेने के लिए लापरवाह बने हुए हैं।























