डॉ.जयसिंह राजपूत -नजरिया न्यूज संवाददाता,गौराबादशाहपुर,।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर निवासी विनोद प्रजापति जो राजमिस्त्री का कार्य करते थे, पांच दिन पहले मकान निर्माण करते समय लगभग चार-पांच फुट ऊपर से अचानक गिर पड़े जिससे उन्हें सर में चोट आई आसपास के लोगों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड, गौराबादशाहपुर ले गए जहां से उन्हें सदर ले जाने के लिए सुझाव दिया गया।
सदर ले जाने पर चोट की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। ईलाज के दौरान छह फरवरी की सुबह लगभग 10:30 बजे उनकी मौत हो गई।मृतक को तीन बच्चे और दो बच्चियां थी। जिनमें एक बच्चे और दो बच्चियों की शादी हो चुकी है ।दो अभी अविवाहित हैं।























