नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
सोमवार की देर रात्री को अज्ञात चोरों द्वारा रानीगंज मुख्यालय के अलग अलग तीन जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।सूचना पर मंगलवार की सुबह रानीगंज पुलिस चोरी की घटना को छानबीन किया है।
रानीगंज नगर पंचायत स्थित गुदरी बाजार सब्जी मंडी में अज्ञात चोरों ने सब्जी गोदाम का ताला को तोड़कर रानीगंज निवासी उदय पोद्दार के दुकान से गल्ला में रखे करीब 30 हजार रुपया नगदी , एटीएम आदि की चोरी कर लिया हैं।
तो वहीं सब्जी मंडी से पचास कदम की दूरी पर एक गुमटी का ताला तोड़कर मोहम्मद नसीम का गुमटी का ताला तोड़कर 15 सौ नगदी,सिक्का समेत लकड़ी का काम में आने वाला बिजली से चालित रंदा मशीन, एटीएम चेक बुक आदि की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।वहीं इधर बंगाली टोला में देवदास कुमार पाल के दवा एजेंसी के किवाड़ का कब्जा तोड़कर अज्ञात चोरों ने गोदरेज से बीस से पच्चीस हजार नगदी,एजेंसी से संबंधित कागजात,आठ दस चांदी का सिक्का,कंप्यूटर का हार्ड डिस्क,फ्रीज में रखे वैक्सीन आदि की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।मामले को लेकर सब्जी दुकान मालिक उदय पोद्























