जयसिंह राजपूत -संवाददाता
गौराबादशाहपुर,जौनपुर।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर निवासी विनोद प्रजापति जो राजमिस्त्री का कार्य करते थे, चार दिन पहले मकान निर्माण करते समय लगभग चार-पांच फुट ऊपर से अचानक गिर पड़े जिससे उन्हें सर में चोट आई आसपास के लोगों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड, गौराबादशाहपुर ले गए जहां से उन्हें सदर ले जाने के लिए सुझाव दिया गया,सदर ले जाने पर चोट की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां ईलाज के दौरान आज सुबह लगभग 10:30 बजे उनकी मौत हो गई,मृतक को तीन बच्चे और दो बच्चियां थी जिनमें एक बच्चे और दो बच्चियों की शादी हो चुकी है दो अभी अविवाहित हैं।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...





















