जल संरक्षण से संबंधित आयोजित होंगी चेतना सत्र में गतिविधियां
दो दिनों के अन्दर लक्ष्य के अनुरूप बच्चों का नामांकन कराने का निदेश दिया गया
बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता किशनगंज, 20अप्रैल।
डीएम विशाल राज ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यार्थियों के लिए बनी योजनाओं पर कार्य करने का निर्देश है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। यह जानकारी जिला प्रशासन के आधिकारिक पदाधिकारी ने मीडिया को दी है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों डीएम के निर्देशानुसार कार्य करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के मुताबिक. जिन विद्यालयों में Infrastructure से संबंधित अत्यावश्यक कार्य की आवश्यकता है, उसकी सूची अविलम्ब कार्यालय, बिहार शिक्षा परियोजना, किशनगंज को उपलब्ध कराने का निदेश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है। वहीं जिस विद्यालय परिसर में जर्जर भवन है उस भवन को विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा Auction के माध्यम से तुड़ावाने का निदेश दिया गया है।
डीईओ किशनगंज ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रत्येक दिन कम-से-कम 5 विद्यालयों का निरीक्षण करने एवं निरीक्षण के दौरान बच्चों के पठन-पाठन का स्तर, गणित के सवाल हल करने का स्तर देखने का निदेश दिया है।
एक और निर्देश के मुताबिक जिन बच्चों का आधार निर्माण हो चुका है,उन सभी बच्चों का ‘अपार’ निर्माण कराने का निदेश दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि इस संबंध में जिन विद्यालय प्रधान के द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है उनके विरूद्ध कार्रवाई करना है।

किशनगंज, बिहार -25-27 अप्रैल, 2025 को विद्यालय स्तर पर ‘मशाल’ प्रतियोगिता होगी आयोजित
= डीएम के निर्देश पर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया निर्देशित
इसके अलावा प्रत्येक दिन मध्याहन भोजन भोजन करने वाले बच्चों से संबंधित इंट्री ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर कराने एवं भोजन करते समय का फोटोग्राफ उसी दिन अपलोड कराने का भी निदेश दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, टेढ़ागाछ, किशनगंज, पोठिया एवं बहादुरगंज को प्रखंडाधीन केजीबी मी. में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत बालिकाओं का नामांकन कराने का निदेश दिया गया।
RTE के तहत कक्षा-1 में निजी विद्यालयों में नामांकन हेतु ‘ज्ञानदीप’ पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समय-सीमा के अन्दर आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत प्राप्त आवेदनों का संस्थान स्तर से Varification करने का निदेश दिया गया।
निर्देशों में प्रत्येक शनिवार को विद्यालयों में कैलेण्डर के अनुसार सुरक्षित शनिवार मनाने एवं विद्यालय द्वारा कराए गए गतिविधि की पोर्टल पर प्रविष्टि कराने का कार्य दिया गया है।
विशेष कार्य में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को 25-27 अप्रैल, 2025 को विद्यालय स्तर पर ‘मशाल’ प्रतियोगिता का आयोजन कराने का निदेश दिया गया है।
जलसंरक्षण को लेकर विभागीय निदेशानुसार 16-30 अप्रैल, 2025 तक ‘जल पखवाड़ा’ कार्यक्रम मनाया जाएगा । इस हेतु विद्यालयों में जल संरक्षण से संबंधित चेतना सत्र में गतिविधि कराने का निदेश दिया गया है।























