नजरिया न्युज।भरगामा।
प्रखंड अंतर्गत काठ पुला चौक इस्लामपुर का सड़क दर्जनों गांव को जोडने वाली पक्की सड़क है। जिसमें जगह-जगह बना गड्ढा जानलेवा हो गया हैं। जबकि ग्रामीणों ने परेशानी को लेकर प्रदर्शन किया।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत काठ पुला चौक इस्लामपुर पंचायत बिषहरिया वार्ड नंबर 6 में स्थित है। यह सड़क दर्जनों गांव को जोडने वाली पक्की सड़क है। जिसमें जगह-जगह बना गड्ढा जानलेवा हो गया हैं। जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। यह सडक बिषहरिया पंचायत को अंतरजिला मधेपुरा व पुर्णिया जिले से जुडती है। जिसमें हर जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे विकास के वादों का मुंह चिढ़ा रहा हैं। परेशानी का आलम यह है कि वाहन चालक भी अपनी जान हथेली पर रखकर सड़क से सफर करते हैं। ऐसे में वाहन चालक की बेबसी उनके चेहरों से साफ झलकती हैं। यह गड्ढा राहगीर सहित स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं । बताया जाता हैं कि स्थानीय ग्रामीण के द्वारा सडक निर्माण के लिए सूचना देने के बाद भी इस सड़क का रिपेयरिंग अबतक नही हो सका हैं। जिस कारण यह गड्ढा काफी खतरनाक बन चुका हैं। लोग खासकर रात में हमेशा इस गड्डा में गिरकर चोटील हो रहें हैं। गौरतलब हो इस सड़क से प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों का आना जाना होता हैं। पंचायत के हजारों लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के सामानों के लिए मधेपुरा व पुर्णिया जिला जाते हैं। जर्जर सड़क के कारण बाजार भी काफी प्रभावित हुआ हैं। लोग अन्यंत्र जाकर खरीदारी कर रहे हैं। जिससे बाजार के व्यवसाई वर्ग भी परेशान हैं। सड़क में जगह-जगह गड्ढा के कारण लोगों को आवागमन मे न केवल परेशानी उठाना पड़ा रहा हैं बल्कि हमेशा दुर्घटना का भय सताते रहता हैं।
स्थानीय समाजसेवी सद्दाम हुसैन बताते हैं। सड़क जब सुचारू रूप से अच्छा था तब चौक पर भी रौनक बनी रहती थी लेकिन दिन-ब-दिन सड़क जर्जर होता गया और जिले के दर्जनों गांव के लोग खरीदारी करने के लिए काठ पुला चौक इस्लामपुर आना बंद कर दिया। जिससे व्यापार भी काफी प्रभावित हुआ हैं। ऐसे में जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो मधेपुरा व पुर्णिया जिले से दर्जनों गांव के लोगों का संपर्क टूट जाएगा। जो व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी नुकसानदायक होगा।
स्थानिय सरपंच संघ अध्यक्ष आजम अनवर,अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव असलम बेग, समाजिक सरपंच निजामुद्दीन, सगीर आलम, मोहम्मद हकीम, मनोज ठाकुर, इशराफिल, पवन ठाकुर, साहेब, रागीब, रहमत,अखलाख, मोजीब, पप्पू ,अफसार ,मिंटू इत्यादि ने जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इस जर्जर सडक को शीध्र निर्माण करवाने की मांग की हैं। ताकि आमजन को आवागमन मे हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।























