दुर्केश सिंह, संपादकीय प्रभारी नजरिया न्यूज, 18अप्रैल।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16अप्रैल 2025क़ो जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 1.10लाख रुपये हो गई है। अर्थात चार सदस्यों वाले परिवारों की इनकम 4.40लाख रुपये है। ऐसे परिवार कर्मवीर हैं। यह बात मोदीकेरियन डॉ. सदानंद त्रिपाठी ने कही। वे मोदीकेयर बिजनेस शुरू करने की शर्त और परिवार की आय बढ़ाने की जानकारी दे रहे थे। डॉ. सदानंद पांडेय ने बताया कि भारत में चंद्रगुप्त मौर्य का शासन काल स्वर्णिम युग कहलाता है।
उन्होंने कहा:हम और आप सहित अधिकांश परिवार अभी बिलो सिल्वर युग में जी रहे हैं। बिलो सिल्वर युग में जी रहे परिवारों को अपर सिल्वर युग और स्वर्ण युग में पहुंचने के लिए कोआपरेटिव बिज़नेस में चाहिए। उन्होंने कहा:मोदीवे प्लान बिजनेस कोआपरेटिव बिज़नेस का सबसे अच्छा उदाहरण है।
क्या समझना-समझाना है: मोदीकेरियन डॉ. सदानंद त्रिपाठी ने कहा: अपर सिल्वर युग और स्वर्ण युग तथा अपर स्वर्ग युग में पहुंचने के लिए शुद्ध खान-पान, विचार तथा अच्छी संगति का होना मोदीकेयर बिजनेस की प्रथम कसौटी है।
लखनऊ, 17अप्रैल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 1.10लाख रुपये हो गई है…।
क्या समझना-समझाना है:
डॉ. सदानंद पांडेय ने बताया कि
मोदीकेयर से बिजनेस करने के लिए 3000 रुपये का प्रोडक्ट हर महीने क्रय करना पड़ेगा। यह प्रोडक्ट बेंचकर 33 प्रतिशत रिटैल इनकम या उपभोग में बचत की जा सकती है।
यही काम 30 दिन के अंदर तीन और लोगों से करवाना है। ऐसा करने वाला व्यक्ति स्वर्ण युग में पहुंच जाएगा। अर्थात उसकी आय 34000रुपये महीने से अधिक हो जाएगी।
उदाहरण : किसी मोदीकेयर एडवाइजर की टीम में तीन लोगों की इनकम दो -दो हजार और कुल बिजनेस 12000 सीबी की होने पर इनकम दो हजार रुपये की होगी।
किसी टीम में तीन लोगों की इनकम दो-दो हजार होने पर अपर एडवाइजर की इनकम 8000 रुपये से अधिक होगी।
टीम में तीन लोगों की इनकम 8000 रुपये होगी तो अपर एडवाइजर की इनकम 34000 रुपये प्रति माह से अधिक होगी।
इस प्रकार अपर एडवाइजर आय मोदीकेयर से प्रतिवर्ष 1.10लाख की इनकम से अधिक हो जाएगी। जल्द ही ऐसा एडवाइजर के परिवार की औसत आय 1.10लाख रुपये से अधिक हो जाएगी।























