= लोकबंधु अस्पताल में लगी भयावह आग से प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
= आग क्यों लगी, कारण पता करके दोषियों पर सजा दी जाए
= गेहूं की खरीदारी नहीं शुरू होने से किसानों को हो रहा नुकसान
=राजाओं की कोई जाति नहीं होती, छोटे -छोटे करप्शन नहीं, बड़े-बड़े करप्शन पर पत्रकारों को सवाल कराना चाहिए
= सामाजिक न्याय पर तबतक कुछ नहीं होगा जबतक पीडीए की सरकार नहीं आएगी: वीडियो रिपोर्ट
दुर्केश सिंह, संपादकीय प्रभारी नजरिया न्यूज लखनऊ, 15अप्रैल।
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भयावह आग से प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। यहां से बचाए गये मरीज़ों को अन्य अस्पतालों में तुरंत जगह दी जाए या उनके उपचार-इलाज की कोई और वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। यह बात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। सोमवार की देर संख्या लगी आग पर अखिलेश यादव ने आगे कहा:
भाजपा स्वयं तो कोई अस्पताल बना नहीं पाती है और जो पिछली सरकारों ने बनाए हैं, उनका सही रखरखाव तक नहीं कर पा रही है।
इस अग्निकांड के कारणों की गहराई से जाँच की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि सुरक्षा के मानकों पर सब इंतज़ामात दुरुस्त थे अन्यथा उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए इस लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दी जाए। इस बारे में सरकार स्थिति स्पष्ट करे और सही-सही जानकारी दे जिससे मरीज़ों, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ़ के परिजनों के बीच कोई आशंका जन्म न ले।
उन्होंने कहा:ऐसे हालातों में फ़ायर बिग्रेड के प्रयासों और अन्य राहत कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथाकथित वीआईपी लोग दूर ही रहें। ये दिखावटी सहानुभूति अच्छी नहीं, अगर इन लोगों ने सही से अपना काम किया होता तो हालात ऐसे न होते।






















