नजरिया न्यूज़
संतोष यादव धमदाहा/पुर्णिया।
अनुमंडल मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन धमदाहा में दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु 6 दिवसीय शिविर लगाया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार के देख रेख में प्रखंड के सभी पंचायत के विकास मित्र एवं बुनियादी केंद्र के कर्मियों द्वारा दिव्यांगों के पास पूर्व से उपलब्ध कागजी प्रमाण पत्र की जांच कर यूडीआईडी डिजिटल कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिया गया है। साथ ही दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा
दी जाने वाली सामग्री एवं कृत्रिम अंगों के लिए भी आवेदन लिया गया है।
इस संबंध में संचालकों ने बताया कि प्रथम दिन तीन दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है तो क्षेत्र से आए तीन दर्जन से अधिक दिव्यांगों के प्रमाण पत्रों का भी भौतिक सत्यापन कर डिजिटल कार्ड बनाने के लिए सत्यापित कर भेज दिया गया है। 6 दिनों तक चलने वाले इस शिविर की जानकारी क्षेत्र के लोगों को दिया जा रहा है तो आगामी दिनों और अधिक आवेदन प्राप्त होने की संभावना है। शिविर में अस्पताल के सहायक संतोष कुमार झा, विकास मित्र विनोद ऋषि, रिंकी कुमारी, प्रकाश एंव रमित रिषि आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन- शिविर में दिव्यांगों के प्रमाण पत्र का सत्यापन करते अधिकारी























