नोएडा ( रंजीत गुप्ता ) थाना फेस-1 पुलिस और दुपहिया वाहन चोरी एवं मोबाइल फोन खैचिंग करने वाले बदमाश के बीच शानिवार रात्रि को मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम सेक्टर-15 ए के पीछे गंदे नाले को जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी, तभी सेक्टर-16 की दिशा से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा।
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, जिसके दौरान उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। बदमाश ने गिरते ही पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान राजू उर्फ रॉकी पुत्र मोहन सिंह, निवासी प्रगति विहार, खोड़ा कॉलोनी, थाना खोड़ा, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसके कब्जे से दो चोरी लूट के मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर, रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 सीएच 3793) तथा एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना फेस-3 नोएडा में मुकदमा संख्या 403/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, राजू उर्फ रॉकी एक शातिर अपराधी है, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न थानों में कुल 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने, गुण्डा एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं।
पुलिस अब बदमाश के नेटवर्क और अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है। थाना फेस-। प्रभारी के अनुसार, बदमाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।