संदीप वत्स, संवाददाता नजरिया न्यूज कादीपुर, 10अप्रैल।
स्कूलों में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है।सुलतानपुर जिले के-प्राथमिक विद्यालय हरीपुर, विकासखंड करौदी कलां के पोषक क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान के दौरान विद्यार्थी दिवयांश तिवारी की सफलता की कहानी सुनकर अभिभावकों को गुरुजन प्रेरित कर रहे हैं।
दिव्यांश तिवारी का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है।यह जानकारी अभिभावकों को देते हुए गुरुजन बता रहे है कि दिव्यांश ने हरीपुर स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया है। वहीं प्रधानाध्यापक शिव प्रताप यादव ने दिव्यांश तिवारी सहित सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जानकारी दी:
सुलतानपुर -सत्र 2025 2026 में कक्षा 5 के छात्र दिव्यांश तिवारी का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है, प्राथमिक विद्यालय विद्यालय हरीपुर, विकास खंड करौदीकलां में सहपाठियों के साथ दिव्यांश तिवारी -नजरिया न्यूज
जनपद सुलतानपुर सत्र 2025 2026 में कक्षा 5 के छात्र दिव्यांश तिवारी का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है। गुरुजनों सहित माता और पिता और स्कूल को बधाई मिल रही है!
प्रधानाध्यापक श्री शिव प्रताप ने कहा: प्रत्येक बच्चा प्रतिभा संपन्न है। हम और आप बच्चों पर ध्यान दें तो खिलने की राह की सारी बाधाएं हमराह हो जाएंगी।























