नजरिया न्यूज, अररिया।विकाश प्रकाश। शराब तस्करों को लेकर हमेशा सख्त रहनेवाली बैरगाछी ओपी अध्यक्ष कुमारी जूली ने एक बार फिर से शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को सुबह में बैरगाछी ओपीअध्यक्ष कुमारी जुली को सूचना मिली कि बंगाल की ओर से शराब की खेप जो स्कोर्पियो के माध्यम से अररिया की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही कुमारी जुली दल बल के साथ बैरगाछी चौक पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने उक्त स्कोर्पियो का इंतेजार करने लगी।
सुबह लगभग 9 बजे उक्त स्कोर्पियो बैरगाछी पहुँची। स्कोर्पियो ड्राइवर पुलिस को देखकर गाड़ी का स्पीड बढ़ा दिया और पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन कुमारी जुली ने दलबल के साथ स्कोर्पियो का पीछा कर उसे रोका और उसकी तलाशी ली। स्कार्पियो की तलाशी लेने पर 600 बोतल में कुल 225 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। स्कोर्पियो ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कुमारी जुली ने बताया कि शराब बंगाल से सहरसा ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार ड्राइवर का नाम विकास कुमार, पिता रतन महतो है जो सहरसा जिले के पतरघट का रहनेवाला है। बैरगाछी ओपी अध्यक्ष कुमारी जूली ने कहा कि शराब तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व में भी उन्होंने इसी तरह की कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब के साथ शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया था।
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























