=लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 6,500 करोड़ रुपये की लागत से 785 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित अनन्त नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में भू-खण्डों के लिए पंजीकरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ
=गोरखपुर में मुख्यमंत्री 1,640 करोड़ से अधिक की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया
अरुण सिंह, नजरिया न्यूज संवाददाता लखनऊ, 05अप्रैल।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर प्रदेशवासियों
को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
लखनऊ: 05 अप्रैल, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रामनवमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज यहां जारी एक सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रामनवमी भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव है। रामनवमी के पर्व के साथ ही चैत्र नवरात्रि का पूजन भी सम्पन्न होता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीवन जीने की प्रेरणा दी। उनका सम्पूर्ण जीवन हमें भारतीय संस्कृति के उदात्त गुणों-श्रद्धा, भक्ति, शक्ति, शान्ति, शील तथा सदाचार की प्रेरणा प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करता है। उनका जीवन चरित्र आदर्श जीवन के साथ ही आचरण की शुद्धता के लिए प्रेरित करता है। मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में भगवान श्रीराम का जीवन हम सभी को त्याग, मर्यादाओं के पालन और कर्तव्य परायणता की सीख देता है। उनके महान चरित्र की उच्च वृत्तियां जन मानस को शान्ति और आनन्द प्रदान करती हैं। उनके चरित्र में पग-पग पर मर्यादा, त्याग, प्रेम और लोक व्यवहार के दर्शन होते हैं।
लखनऊ -मुख्यमंत्री ने रामनवमी पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रामनवमी का पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के संदेशों को अपने व्यक्तित्व में उतारने के लिए संकल्पित होने का अवसर है। उत्तर प्रदेश के लिये यह अत्यन्त गौरवपूर्ण है कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या यहीं पर है। प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां आते हैं। रामनवमी के पावन अवसर पर भगवान श्रीराम के जन्म को श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाने के साथ ही, हमें इस तथ्य का भी बोध होना चाहिए कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने आचरण में उतारने की आवश्यकता है।
इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मुख्यमंत्री 1,640 करोड़ से अधिक की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। गौरतलब है कि 1,410 करोड़ से अधिक की लागत से 25 एकड़ में विस्तृत रामगढ़ताल आवासीय परियोजना में ‘इंटीग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर, क्लब एंड फाइव स्टार होटल’ का शिलान्यास भी होगा।
वहीं 04अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 6,500 करोड़ रुपये की लागत से 785 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित अनन्त नगर (मोहान रोड)
आवासीय योजना में भू-खण्डों के लिए पंजीकरण का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा,आवासीय योजना प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा
01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में उठाए
जाने वाले कदमों को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।
इन्टीग्रेटेड टाउन प्लानिंग के अन्तर्गत यहां एजुकेशन हब स्थापित
करने के लिए 100 एकड़ से अधिक भूमि आरक्षित की गई है।
उन्होंने कहा,इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक तबके के लिए हाई राइज आवासीय सुविधा के साथ-साथ खाली प्लॉट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित होने योग्य अत्यन्त कम आय वर्ग के लोगों की आवासीय सुविधा के लिए विशेष प्राविधान किया है।