- संघ चालक मोहन भागवत 3 दिन बनारस प्रवास पर रहेंगे, कल से शुरू होगा दौरा
वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कल तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. मोहन भागवत का यह दौरा संगठन की मजबूती और पूर्वांचल में नए स्वयंसेवकों को जोड़ने के साथ काशी प्रवास के दृष्टिगत देखा जा रहा है. मोहन भागवत साल में एक बार तीन दिन का काशी प्रवास जरूर करते हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार शाम वाराणसी पहुंच सकते हैं. साथ ही संगठन के पदाधिकारी के साथ कल महत्वपूर्ण बैठक भी कर सकते हैं.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर संघ के पदाधिकारी के साथ भाजपा के बड़े नेता भी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. संघ के पदाधिकारी ने बताया कि वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल ही एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की गई है. उनकी सुरक्षा को लेकर अलग से प्लान तैयार किया गया है. संघ प्रमुख वाराणसी दौरे पर आने के साथ ही पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों में दर्शन पूजन के लिए भी जाएंगे. वह 3 अप्रैल की शाम इंडिगो विमान से दिल्ली से लगभग 4:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें – अजय राय ने मोहन भागवत पर साधा निशाना, बोले- योगी सरकार RSS प्रमुख को गंगाजल से करें पवित्र – AJAY RAI TARGET MOHAN BHAGWAT
संघ के पदाधिकारी ने बताया कि सरसंघचालक मोहन भागवत वाराणसी में काशी प्रवास के दौरान महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में प्रवास करेंगे. यहां संघ प्रमुख कुछ प्रबुद्धजनों से मुलाकात भी करेंगे और शाखा में हिस्सा भी लेंगे. साथ ही स्वयं सेवकों से संवाद भी होगा. काशी प्रवास के बाद संघ प्रमुख 7 अप्रैल को लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. 7 और 8 अप्रैल को लखनऊ में रहेंगे और फिर कानपुर जाएंगे. इसके बाद 30 अप्रैल को काशी में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वह पुनः हिस्सा लेने के लिए आएंगे. संघ ने कार्यक्रम की रूपरेखा के हिसाब से तैयारी पूरी की है.
कार्यक्रमों के बीच संघ प्रमुख शताब्दी वर्ष की तैयारी पर चर्चा करेंगे और अभियान को लेकर स्वयंसेवकों से संवाद करेंगे. माना जा रहा है की विजयदशमी पर संघ को 100 वर्ष पूरे होने हैं. इसके लिए उत्सव की तैयारी नवरात्र से ही शुरू कर दी गई है. अक्टूबर से उत्सव के स्वरूप को आगे बढ़ते हुए कार्यक्रमों की शुरुआत की जानी है.
यूपी में पिछले दौरे पर कब आए थे: बता दें कि इससे पहले मोहन भागवत बीते साल नवंबर 2024 में मथुरा दौरे पर आए थे. उस दौरान उन्होंने सीएम योगी से बातचीत की थी.