लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की आहट है. प्रमोशन के साथ मिलेगा नया पद और जिम्मेदारी, 27 अधिकारियों को ऊंची पोस्टिंग दी जाएगी. इस वजह से इन 27 पदों पर बड़े बदलाव होंगे. पीसीएस अधिकारियों की विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हो गई है.
जल्द ही पीसीएस अधिकारियों की प्रोन्नति की अनुमति हो जाएगी, जिसके तहत अफसरों को आईएएस बनने का मौका मिलेगा. इस वजह से यूपी की अफसरशाही में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे.
नियुक्ति विभाग के सूत्रों के अनुसार पीसीएस को आईएएस संवर्ग में प्रमोशन देने के लिए दिल्ली में प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई है. इसमें संघ लोक सेवा आयोग और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज और विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार भी शामिल हुए.
संघ लोक सेवा आयोग और केंद्र सरकार के अफसरों ने पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन को हरी झंडी दे दी है. यूपी में पदोन्नति के लिए कुल 27 पद ही रिक्त हैं.
सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के 27 पीसीएस अफसरों का आईएएस संवर्ग में प्रमोशन होगा.























