==
सुल्तानपुर,पीलीभीत,मथुरा,कानपुर नगर,गाजियाबाद और बरेली…इन छह लोक सभा सीटों पर पीएम मोदी लेंगे निर्णय
कपिल देव सिंह, नजरिया न्यूज ब्यूरो लखनऊ, 05फरवरी।
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोक सभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम भाजपा सांसद मेनका संजय गांधी,गाजियाबाद सीट से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह,पीलीभीत लोक सभा क्षेत्र से बीजेपी के चर्चित सांसद वरुण गांधी,मथुरा सीट की सांसद,मशहूर फिल्म अभिनेत्री ,नृत्यांगना हेमा मालिनी,बरेली सीट से कद्दावर नेता संतोष गंगवार,और कानपुर नगर सीट से सांसद सत्यदेव पचौरी की उनकी लोक सभा सीट पर चुनाव लड़ने का अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्तर से होगा। इनमें से संतोष गंगवार,सत्यदेव पचौरी और हेमा मालिनी की उम्र करीब 75 वर्ष के दायरे में है।पार्टी संगठन के सूत्रों का कहना है कि प्रदेश भाजपा के नेता मेनका गांधी और वरुण गांधी को टिकट देने के पक्ष में नहीं हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश में इस बार 40 फीसदी सांसदों के टिकट कट सकते हैं।