नजरिया न्यूज़
संतोष यादव धमदाहा/ पुर्णिया ।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर के नवनिर्मित भवन से चोरों ने फुर्सत से 200 से अधिक सामानों की चोरी कर लिया है। 10 लाख रुपए से अधिक के लागत के सामानों की चोरी की सूचना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर में पदस्थापित संविदा स्टाफ नर्स संदीप कुमार सेन ने विभाग एवं धमदाहा थाना को दिया है। इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार 2 फरवरी को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण अभिकर्ता द्वारा भवन को हैंड ओवर किया गया है जबकि शनिवार के बाद रविवार की रात चोरों ने फुर्सत से एक-एक समानों को खोलकर फुर्चोसत से चोरी किया। जबकि अस्पताल के मुख्य दरवाजे का ताला मास्टर की से खोला गया है। सूचना मिलने पर अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉ मनोज एवं सहायक संतोष कुमार झा अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया है। हालांकि चोरी किया घटना जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वही लोग इस चोरी पर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। मुख्य दरवाजे का ताला मास्टर चाबी से खोला जाना जहां अपने आप में कई तरह का सवाल उठा रहा है, वहीं अस्पताल के रिवाल्विंग चेयर, कंप्यूटर टेबल, स्विच, रेगुलेटर, गंदा डीप फ्रीजर आरो, बेसिन एवं टूटी के साथ-साथ सभी प्रकार के स्विच एवं दूसरी सामग्री को खोल लिया गया है। जिसे निर्माण एजेंसी के द्वारा अस्पताल में लगाया गया था। इस संबंध में पूछे जाने पर धमदाहा थाना के अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की छानबीन कई बिंदुओं पर कर रही है अस्पताल के सामानों की चूड़ी संदेहास्पद है।





















