= सांसद सुलतानपुर ने कहा – मान्यवर कांशीराम और बाबा साहेब के सपनों के चिराग हैं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
= पीडीए एकता की शक्ति के प्रदर्शन से विधानसभा चुनाव 2027 के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सभी आरक्षित रिक्त पदों पर आरक्षित वर्ग के लोगों की नियुक्ति करेंगे
= मुख्य अतिथि मिठाई लाल ने कहा कि 15लाख से अधिक आरक्षित पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है
= कार्यक्रम अध्यक्ष रघुवीर यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि 85प्रतिशत लोग पीडीए समाज के हैं, फिर हम अपने अधिकार से वंचित हैं
संदीप सिंह, नजरिया न्यूज, 16मार्च। कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन कैसा रहा? कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग यही सवाल एक दूसरे से कर रहे थे। फिलहाल कादीपुर विधानसभा का कई बार नेतृत्व कर चुके अधिवक्ता भगेलू राम के नेतृत्व में आयोजित पीडीए सम्मेलन में बोलने वाला हर वक्ता 85 प्रतिशत की एकता को छलफरेब वाली राजनीति का समाधान बताया।
उल्लेखनीय है कि 11बजे से संध्या पांच बजे तक पीडीए सम्मेलन चला। 99प्रतिशत वक्ता पीडीए एकता से 85प्रतिशत समाज के लाभ पर बोलते रहे। सभी ने 2027 के विधानसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने तथा सरकारी नौकरियों में सभी आरक्षित पदों पर नियुक्ति करने का विश्वास दिया।
कई बार कादीपुर विधानसभा का नेतृत्व उत्तर प्रदेश विधानसभा में कर चुके सोशल एक्टिविस्ट अधिवक्ता भगेलू राम ने कहा कि पीडीए की एकता भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति है, अपितु गरीबौं की शक्ति है।
उन्होंने कहा:इस शक्ति का आभास दलितों, अल्पसंख्यकों, मुस्लिमों और अति पिछड़ों को कराने के लिए सपा सुप्रियों अखिलेश यादव ने मान्यवर कांशीराम के जन्म दिन 16मार्च के उपलक्ष्य में पीडीए सम्मेलन का आयोजित करने का निर्णय लिया था। फिलहाल पीडीए सम्मेलन में 99फीसद वक्ता पीडीए एकता के लाभ पर बोलते रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद रामभुवाल निषाद ने कहा कि आज मान्यवर कांशीराम जी की जयंती है। मान्यवर कांशीराम और बाबा साहेब जैसे महापुरुषों का जन्म बेहद गरीबों के सौभाग्य से कभी -कभी होता है।
कादीपुर, सुलतानपुर, यूपी – पीडीए सम्मेलन में मंच पर मौजूद पीडीए समाज के नेतागण -नजरिया न्यूज
सांसद सुलतानपुथ ने इसी कड़ी में आगे कहा:
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बाबा साहेब और मान्यवर कांशीराम के सपनों की उम्मीद की एक चिराग हैं।
सांसद श्री निषाद ने यह भी कहा कि बाबा साहेब, मान्यवर कांशीराम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव तथा पीडीए की वैचारिक एकता के चलते हम जैसे लोगों को भी राजनीति में सफलता मिल जाती है।
इससे पहले लगभग सभी वक्ताओं ने पीडीए एकता पर बोलते हुए मान्यवर कांशीराम की दूरदृष्टि को याद किया, अपनाने की अपील की और भारत को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए 85प्रतिशत समाज को एकजुट होकर प्रत्येक मतदान में मतदान करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि सभी वर्ग और जातियों का समुचित विकास भारतीय संविधान का लक्ष्य है। वहीं सरकारी नियुक्तियों में बाबा साहेब के 1947के संविधान का का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
पीडीए की ताकत का बखान
इससे पहले,
पूर्व ब्लाक प्रमुख सोशल एक्टिविस्ट अखंडनगर गयादीन यादव ने कहा कि 1989में पीडीए नहीं था। लेकिन पीडीए एकमत था। जिसके चलते मैं ब्लाक प्रमुख बना था।
उन्होंने कहा:यह स्थिति लगातार तीन चुनावों तक रही। पीडीए एक रहा तो 2021की तरह विधानसभा लेकर मुख्यमंत्री तक का पद हमारा होगा। पुडीए की एकजुटता की जरूरत है।
85प्रतिशत समाज को किसने जगाया : मिठाई लाल
मिठाई लाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी बाबा अम्बेडकर वाहिनी ने अपने लंबे संबोधन में मान्यवर कांशीराम के जन्म से लेकर, अधिकारी बनने, अधिकारी के पद से त्यागपत्र देकर 85प्रतिशत समाज को जगाने की कहानी सुनाई।
सभी तरह की समस्याएं एकजुट हो गई हैं, 85प्रतिशत की एकता ही समाधान
शिक्षासभा अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र ने कहा कि सभी तरह की समस्याएं एकजुट हो गई हैं। 2027में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर इन समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है।,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव, दोस्तपुर के चेयरमैन रमेश सोनकर
करौदीकलां के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे संतराम ने कहा कि पूरे देश में सपा मान्यवर कांशीराम की जयंती मना रही है। हम सभी मान्यवर कांशीराम के 85-15 फार्मूले पर एकजुट होकर कार्य करें।
महिला सभा के अध्यक्ष शारदा यादव ने कहा कि 2027में पीडीए एकजुट होकर मतदान करने की तैयारी करें।जिला कार्यकारिणी सदस्य गुल्लू निषाद ने अतिथियों का स्वागत करते कहा कि सुविधा पहुंचाने में रोड़ा बनने वाले के खिलाफ कार्य करना वाला ही समाजवादी नेता है।
एक महिला नेताओं ने कहा कि एक महीने का बिजली बिल 10-10हजार रुपये आ रहे हैं। ऐसे भाइयों और बहनों की आवाज हम सभी उठाएंगे।























