- हुरदंग करने वाले पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था एवं शान्ति बनाये रखने को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में अनुमंडलाधिकारी प्रियंका कुमारी एवं डीएसपी विवेक कुमार शर्मा एवं थानाध्यक्ष इरसाद आलम के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में डीएसपी श्री शर्मा ने लोगों से अपील किया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाएं।साथ ही प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।साथ ही उन्होंने कहा कि होली पर्व एवं माह ए-रमजान को लेकर प्रशासन पूर्णतः गम्भीर है।हुरदंग करने वालों पर प्रशासन की कड़ी निगाहें रहेगी।हुरदंग करने वाले किसी भी हालत में बक्से नहीं जायेंगे।लाउडस्पीकर व डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।वंही होली के दिन प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस की गश्ती रहेगी।होलिका दहन करने वाले को आम रास्ता एवं बिजली के लटके हुए तारों का ध्यान रखना होगा।
मौके पर आयोजित बैठक के उपरांत सीपीएम के अध्यक्ष सह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार समीर ने सभी अधिकारियों समेत उपस्थित सभी लोगों को गुलाल लगाते हुए होली के जोगीरा गाकर होली के रंग भर दिया।मौके पर सत्यनारायण सिंह, नीलम देवी, विधान चंद, सुनील कुमार बमबम, अनिल सोनी, प्रमोद कुमार महतो, संजय कुमार, बौआ झा, महेश्वर राम सहित सभी राजनीतिक दल एवं पंचायत प्रतिनिधि के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।