नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
सोमवार की संध्या रानीगंज मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के समीप बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर शिक्षकों ने सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा ऑन लाईन कम्प्यूटर से देने के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए आदेश की प्रति को जलाकर नारजगी जाहिर किया है ।आदेश की प्रति जला रहे शिक्षक सक्षमता परीक्षा लेने का आदेश को वापस लेने का मांग कर रहे थे।शिक्षक संघ के प्रधान सचिव पंकज सिंह ने बताया कि ये सक्षमता परीक्षा शिक्षकों को बेबजह परेशान करने का एक साजिश सरकार के द्वारा किया जा रहा है।जिसे शिक्षक कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।सरकार को यदि सक्षमता परीक्षा लेना हीं है तो वह पहले प्रशिक्षण दे फिर परीक्षा ले ।क्योंकि हमारे अधिकतर शिक्षक को कम्प्यूटर की जानकारी नहीं है।ऐसे में कैसे कम्प्यूटर पर ऑन लाईन परीक्षा दे पायेंगे।
यदि इस तुगलकी फरमान को सरकार अविलंब वापस नहीं लेती है तो शिक्षक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।आदेश की प्रति जलाने वालों में रामविनय कुमार,पंकज सिंह,राजेश























