नजरिया न्यूज। भरगामा।
प्रखंड के बिलेनिया नदी पर जहद घाट में बन रहे पुल में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर हीं प्रदर्शन किया। ग्रामीण पुल निर्माण में उजला गिट्टी के प्रयोग से आक्रोशित थे। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि जहद घाट पर पुल का निर्माण वे लोग विभिन्न मंच से लंबे समय से करते आ रहे हैं। जब पुल का निर्माण प्रारंभ हुआ तो ग्रामीणों में काफी खुशी हुई। लेकिन पुल निर्माण में लगे एजेंसी के द्वारा ग्राउंड वर्क में उजला और गुणवत्तविहीन गिट्टी का प्रयोग धडल्ले से किया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत करीब साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। करीब तीन करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले सड़क के बीच बह रही बिलेनिया नदी पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है की इस पुल एवं सड़क के बन जाने से गांव वालों को आवागमन में सुविधा होगी।
इधर पुल निर्माण में उजला गिट्टी के प्रयोग से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे व निर्माण स्थल पर प्रदर्शन किया। इधर विभाग के एसडीओ रामनारायण साह ने बताया कि गिट्टी उजला हो या काला स्ट्रेंथ एक ही होता है। एजेंसी द्वारा सही काम कराया जा रहा है। इधर ग्रामीणों ने निर्माण में गुणवत्ता वाले काले गिट्टी के प्रयोग की मांग की है।























