अरुण सिंह, नजरिया न्यूज ब्यूरो, लखनऊ, 03मार्च
मैंने एक सेवक की भांति अंतर्मन में संकल्प लिया था कि महाकुंभ के उपरांत द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ का पूजन-अर्चन करूंगा। यह उद्गार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ह्वाट्सएप चैनल “narendrmodi”पर यह जानकारी आज शेयर की गई है।
लखनऊ -मैंने सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफल सिद्धि को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित किया। इस दौरान मैंने हर देशवासी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना भी की: प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा:आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है। मैंने सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफल सिद्धि को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित किया। इस दौरान मैंने हर देशवासी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना भी की।























