नजरिया न्यूज नालंदा। नालंदा जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के साठोपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही गश्त पर तैनात एसआई कावेंद्र पासवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को दीप नगर थाना की गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को भी तुरंत सूचित किया गया।
वीडियो परिचय : धर्मदेव वर्मा, मृतक के भाई
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दीप नगर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र महर्षि देव वर्मा के रूप में हुई है।
मृतक के भाई धर्मदेव वर्मा ने बताया कि उन्हें मोबाइल के जरिए हादसे की सूचना मिली। जब वे अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने मरीज को रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही यातायात थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।























