– विधानसभा में सपा ने रखा डाटा, नौकरी करने वाली महिलाओं की घटी है संख्या
अरुण सिंह, नजरिया न्यूज ब्यूरो लखनऊ, 24फरवरी ।
– अमीर और अमीर होता चला जा रहा है। गरीब और गरीब होता चला जा रहा है।देश में छह करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। मध्यम वर्ग की भी आय घट रही है। नियमित वेतनभोगी महिलाओं की संख्या देश में कम हो रही है।

लखनऊ- विधानसभा में सवाल, प्रदेश को एक ट्रिलियन की इकोनॉमी में बनाने में किस विभाग का कितना योगदान हो सकता है। अभी देश की इकोनॉमी गिर रही है…
यह जानकारी वीडियो रिपोर्ट पर आधारित है। वीडियो विधानसभा सत्र, उत्तर प्रदेश के चौथे दिन का है। डाटा सपा ने रखा है। उठाए गए सवालों का जवाब स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। उन्होंने कहा कि 2027में भारत पांच ट्रिलियन की इकोनॉमी बनेगा ।























