नजरिया न्यूज। भरगामा।
रविवार को भरगामा प्रखंड के वीरनगर पुरब पंचायत अंतर्गत मंगलवार चरैया गांव में बिहार प्रान्तीय राष्ट्रीय सन्तमत-सत्संग का 23 वां वार्षिक विशेषाधिवेशन की सफलता को लेकर एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता स्वामी राजकिशोर बाबा ने किया। अगामी 17 एवं 18 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित होना तय है। इसके सफलता के निमित्त बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी असलम बेग मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्वामी राजकिशोर बाबा ने बताया कि कार्यक्रम में पुज्यपाद महर्षि योगानन्द परमहंस जी महाराज जी का आना तय हुआ है।
इस के आलावा इस विशेषाधिवेशन में अन्य साधु महात्माओं का आना भी तय है, इस बैठक में बीजल मंडल, हरि नारायण चौधरी, सरयुग दास, महेंद्र दास, अरविंद दास, सीताराम चौधरी, पप्पू चौधरी, सुबोध चौधरी, पिंटू मंडल, बिनोद कुमार, सरपंच चंदन देवी, डाॅ फारान,अब्दुल कादिर, आदि उपस्थित थे।























