नजरिया न्यूज। भरगामा।
प्रखंड की लगभग सभी मुख्य सडकें अतिक्रमण की चपेट में है। इन सड़कों पर आमलोगों का चलना दुश्वार है। जिस कारण लोगों को आवागमन में जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। भरगामा से महथाबा बाजार , सिमरबनी बाजार होते हुए सैफगंज सड़क अतिक्रमण के कारण गलीनुमा दिखती है। कमोबेश यही हाल खजूरी बाजार से चरैया जाने वाली सडक,चरैया हाट से धनेश्वरी गांव जाने वाली सड़क, रघुनाथपुर मवेशी हाट से शेखपुरा जाने वाली सडक , बीरनगर से कदमाहा होते हुए बनमनखी सड़क पर अतिक्रमण कार्यों का साम्राज्य है।
सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया भरगामा – सैफगंज सड़क पर महथावा बाजार मे बुद्ध चौक से ग्रामीण बैक शाखा तक व बाइपास सडक को लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क पर ही पक्की दुकान बना लिया गया है। जिससे आए दिन दुर्घटना होते रहती है जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण को भुगतना पडता है।
इसी प्रकार मानुलहपट्टी चौक से रामपुर होते हुए भरगामा बाजार तक जाने वाली पक्की सड़क सटाकर लोगों ने घर बना लिया है। वहीं इसी चौक से परसा हाट जाने वाली सड़क को लोगों ने दोनों किनारे इस तरह अतिक्रमण करके रखा है कि एक गाड़ी निकालने के बाद दूसरी गाड़ी को आने-जाने में परेशानी होती है। जबकि इसी सड़क होकर के भरगामा से बरमोतरा होते हुए बनमनखी तक सवारी गाड़ी चलती है। वहीं तोनहा होते हुए भटगामा जाने वाली पक्की सड़क भी अतिक्रमणकारियों की चपेट में है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नही किये जाने से इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। और सडकों पर अतिक्रमण बढ़ने लगा है। वही अतिक्रमणकारियों ने भरगामा बाजार से सोनार मोड तक मुख्य सड़क पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान बना लिया गया है। अतिक्रमण कर नये नये दुकान बना लिए जाने के बाद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है।
मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने बताया संध्या बेला में महथावा बाजार मे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यह सड़क इस प्रखड का अतिव्यस्तम सड़क मार्ग है। लेकिन अतिक्रमण के कारण सड़क गलीनुमा दिखती है ।
सड़क सटाकर दोनों किनारे लोगो ने घर बना लिया है। एक साथ दो वाहन पास नहीं कर पाता है। यहाँ से किसी प्रकार निकलने के बाद लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण रोजाना राहगीर व दुकानदार के साथ झड़प हो जाती है जबकि आये दिन मारपीट की नौबत आ जाती है यहां तक कि मामले के निष्पादन के लिए पंचायत करने की नौबत आ जाती है। संध्या बेला मे इस बाजार मे वाहनों की कतार लग जाती है। कमोबेश लोगों द्वारा सड़क सटाकर इस कदर अतिक्रमण कर लिया गया है कि सड़क संकरी हो गई है । जिस पर लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है । स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। अतिक्रमणकारियों द्वारा पहले फूस व प्लास्टिक की दुकान बनाकर चलाया जाता है। धीरे धीरे फूस की दुकान पक्के मकान में बदल रहा है।
ग्रामीण पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव, मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मणिलाल भगत, दिलीप साह, कुंदन सिंह, पंचायत समिति सदस्य समीर मिश्रा, महेंद्र यादव, जनार्दन सरदार, विनोद सरदार, वीरेंद्र सरदार, योगेंद्र सरदार, अनिल सरदार व अन्य ग्रामीण शामिल थे।























