= विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की झलकियां
= कुंभ को लेकर दिए गैरजिम्मेदाराना बयान , झूठे वीडियो दिखाए गए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अरुण सिंह, नजरिया न्यूज संवाददाता, लखनऊ,19फरवरी।
यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुंभ पार्टी का आयोजन नहीं है। अखिलेश चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगाकर चले आए। विरोध करना तो इनकी मजबूरी है।
कुंभ को लेकर दिए गैरजिम्मेदाराना बयान , झूठे वीडियो दिखाए गए:’
सीएम योगी ने कहा कि ये वैक्सीन को भी भाजपा का बताते हैं। सपा की सोच संक्रमित हो चुकी है। हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा, “महाकुंभ पर अफवाह फैलाई जा रही।

लखनऊ -सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुंभ पार्टी का आयोजन नहीं है,अखिलेश चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगाकर चले आए,विरोध करना तो इनकी मजबूरी है कुंभ को लेकर दिए गैरजिम्मेदाराना बयान दिए गए, झूठे वीडियो दिखाए गए…
56 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया।”
विधानसभा में समाजवादी के हर आरोपों का सीएम योगी ने करारा जवाब दिया। सीएम ने शायराना अंदाज में अखिलेश यादव पर तंज भी कसा। सीएम योगी ने 18फरवरी तक 56करोड़ लोगों के पवित्र स्नान की जानकारी देते हुए सपा के कार्यें पर व्यंग्य करते हुए कहा:
‘बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू
लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं
जिन्होंने रात में चुन-चुनकर बस्तियों को लूटा
वही आज नसीबों की बात करते हैं…























